निजी स्कूल फीस वृद्धि में राहत दे सरकार : रमेश कुमार

शिमला : सरकार ने निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूलने पर कोई कार्रवाई नहीं है जिसका सबब यह है कि स्कूल फीस भरने के लिए अभिभावकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ गया है। यह जानकारी अभिभावक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश कुमार ने दी।
उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों द्वारा अप्रैल माह में ली जाने वाली फीस में वृद्धि की चिंता अभिभावकों को सता रही है। सरकार ने संघ के निजी स्कूल फीस नियामक बिल पारित करने को बार-बार नजरअंदाज किया है। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश, दिल्ली ने अपने राज्यों में पिछले वर्ष अभिभावकों को राहत देने के ठोस कदम उठाये थे। इसी तरह प्रदेश सरकार भी अभिभावकों को राहत प्रदान करे।
संघ के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि अभिभावक जानना चाहते हैं कि आखिर क्या वजह है कि प्रदेश सरकार बार-बार इस बिल को पारित करने में देर क्यों कर रही है?
अभिभावक संघ शिमला कार्यकारिणी से आचार्य सी.एल शर्मा-सचिव, हमिंदर धौटा- संयोजक, डॉक्टर संजय-मुख्य संरक्षक, कुलदीप सिंह सड्याल -कोषाध्यक्ष, पवन मेहता-मीडिया प्रभारी, जितेन्द्र यादव-उपाध्यक्ष, कुसुम शर्मा, रीता चौहान, प्रतिभा, सुरेश वर्मा, ज्ञान चन्द, अम्बीर सिंह सहजेटा, प्रियंका तंवर, तारा चन्द थरमाणि-कुल्लू शाखा, हेमा राठौर, दिनेश, संजय, प्रदीप गाँधी, शालू नेगी, रमेश कुमार ठाकुर एवं कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों ने अन्य प्रदेशों के तर्ज पर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से वर्तमान शिक्षा सत्र में निजी स्कूल फीस वृद्धि में राहत देने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *