छात्रों की सौ प्रतिशत उपस्थिति के साथ पढ़ाई करवाएं सभी स्कूल : रमेश कुमार ठाकुर

शिमला : कोरोना प्रतिबंध से उबरने के बाद अब स्कूलों में छात्रों की 100 प्रतिशत उपस्थिति के साथ रोज पढ़ाई होनी चाहिए। यह बात अभिभावक संघ शिमला के कार्यकारी सदस्य रमेश कुमार ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से छात्रों की पढ़ाई में जो क्षति हुई है उसकी भरपाई भी शीघ्र की जानी चाहिए जिसके लिए स्कूलों को सप्ताह के 6 कार्य दिवस में पढ़ाई के लिए खुला रखना चाहिए।
रमेश कुमार ठाकुर ने कहा कि जिन स्कूलों में छात्रों की संख्या अधिक है उन्हें दो शिफ्ट चलाया जाना चाहिए। कोरोना काल में पढ़ाई की दो साल की क्षति के बाद सप्ताह में केवल 3 दिन कक्षाएं चलाने से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के मध्यनजऱ बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने कहा शिमला में कुछ स्कूल छात्रों को 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ स्कूल आने को कह रहे हैं। जबकि कुछ स्कूल शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ पढ़ाई करवा रहे हैं। ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में सभी स्कूल सुचारु और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए छात्रों की सौ फीसदी उपस्थिति के साथ पढ़ाई करवाना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *