वित्त मंत्री की बीएसएनएल 4जी सेवा में विलंब की क्षतिपूर्ति को आर्थिक मदद की घोषणा मील का पत्थर होगी साबित : रमेश ठाकुर
शिमला : बजट भाषण में भारत की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बीएसएनएल की 4जी सेवा को शुरू करने में हुए विलंब की क्षतिपूर्ति के लिए आर्थिक सहायता घोषणा की है। यह जानकारी बीएसएनएल एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव रमेश कुमार ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि इस घोषणा के लिए बीएसएनएल के सभी कर्मचारी प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री व संचार मंत्री का हार्दिक धन्यवाद करते हैं।
रमेश ठाकुर ने कहा कि BSNL -TCS-CDoT – TEJAS द्वारा प्रथम स्वदेशी 4जी प्रौद्योगिकी एवं उपकरण पर किया जा रहा प्रयोग जल्द सफल होगा जो विस्तारवादी चीन से दूरसंचार उपकरण व प्रौद्योगिकी पर निर्भरता भी समाप्त करेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 के बाद से बीएसएनएल की परिचालन लागत में कमी के कारण इसके प्रर्दशन में लगातार सुधार हो रहा है। दिसंबर 2021 में बीएसएनएल के साथ 25 लाख नए मोबाइल ग्राहक जुड़े हैं जोकि एक माह में जुडऩे वाले ग्राहकों की अबतक की सर्वाधिक संख्या है।
रमेश ठाकुर ने बताया कि बीएसएनएल की नई सेवा भारत फाइबर (एफटीटीएच) में भी ग्राहकों की संख्या 20 लाख तक पहुंच गई है। बजट 2022-23 में किया गया यह प्रावधान भारत सरकार की दूरदर्शी योजना एक मील पत्थर साबित होगी।