जनजातीय उपमंडल पांगी के तहत किलाड़ रामलीला मैदान में आयोजित हुई पर्यावरणीय जनसुनवाई

चंबा : जनजातीय उपमंडल पांगी के तहत निर्माण के लिए प्रस्तावित 500 मेगावाट की जल विद्युत परियोजना डूगर के लिए प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तत्वावधान में पर्यावरणीय जन सुनवाई का आयोजन आज किलाड़ के रामलीला मैदान में किया गया। जनसुनवाई आवासीय आयुक्त बलवान चंद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान किलाड़, लुज, धरवास, कुफ़ा, करेल, करयूनी, मिंधल और फिंडरू ग्राम पंचायतों से काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और परियोजना निर्माण के पक्ष व विपक्ष में अपने सुझाव रखने के साथ कई महत्वपूर्ण विषयों से संबंधित प्रश्न भी पूछे । इन सभी प्रश्नों का परियोजना प्रबंधन द्वारा उतर दिया गया। उन्होंने स्थानीय लोगों द्वारा रखे गए सुझावों के अनुरूप परियोजना निर्माण का आश्वासन भी दिया।
आवासीय आयुक्त पांगी बलवान चंद ने स्थानीय लोगों द्वारा रखें गए सुझावों व समस्याओं के समाधान को लेकर आवश्यक कदम उठाने की बात भी कही । उन्होंने लोगों आश्वस्त करते हुए कहा कि परियोजना निर्माण से संबंधित स्थानीय लोगों द्वारा रखे गए सुझावों एवं शिकायतों के समाधान में विशेष प्राथमिकता रखी जाएगी।
हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता डॉ.आर.के नड्डा ने इस दौरान पर्यावरण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष जिला परिषद हाकम राणा, एसडीएम रजनीश शर्मा, अधिशाषी अभियंता लोकनिर्माण विभाग विशाल चोपड़ा, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग हरि प्रकाश भारद्वाज,वन मण्डल अधिकारी सुशील गुलेरिया, नायब तहसीलदार अजय कुमार, वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता डॉ आर के नड्डा, महा प्रबंधक डूगर परियोजना शशि कांत सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *