धर्मशाला : विद्युत उपमंडल शाहपुर के सहायक अभियंता जसबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 08.05.2022 को विद्युत उपमंडल शाहपुर के अन्तर्गत आने वाले 11 केवीए शाहपुर फीडर के उचित रख रखाव व मुरम्मत हेतु शाहपुर बाजार ,एसडीएम कार्यालय, झँगी , मझियार , जल शक्ति ऑफिस, 39 मील सीहोलपुरी व साथ लगते क्षेत्रों में सुबह 9:00 से साँय कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।
8 मई को बिजली बंद रहेगी
