नई दिल्ली : परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि सरकार इथनॉल, मेथनॉल, बायो-सीएनजी तथा बायो-एलएनजी और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए उपाय कर रही है। इसी कवायद में अप्रैल माह से केंद्र और राज्य सरकार के 15 साल पुराने वाहन सड़कों पर नहीं चलेंगे।
काबिल ए जिक्र है कि परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले वर्ष कहा था कि हर शहर के 150 किलोमीटर के दायरे में कम से कम एक ऑटोमोबाइल स्क्रैपिंग सेंटर बनाने की योजना है, जो पर्यावरण को बचाने में एक कारगर कदम साबित होगा।