शिमला : बसंतपुर स्थित वृद्धाश्रम में नए साल के मौके पर नववर्ष उत्सव मनाया गया। इस उत्सव का आयोजन एवॉल्व नेचर रिजॉर्ट के महाप्रबंधक सतीश शर्मा ने किया। नए साल के आगाज के मौके पर आज वृद्धाश्रम बसंतपुर में बुजुर्गों के लिए दावत का आयोजन किया गया। आश्रम के करीब 52 बुजुर्गों ने इस दावत का जायका चखा।

समाज सेवा की दिली इच्छा रखने वाले सतीश शर्मा ने बताया कि समाज सेवा उन्हें सुकून देता है और वे इन कार्यों से और अधिक समाज सेवा करने के लिए उत्साहित होते है। सतीश शर्मा ने बुजुर्गों के साथ खुशी के पल बिताए कर उनका आशीर्वाद लिया।
काबिल-ए-जिक्र है कि एवॉल्व नेचर रिजॉर्ट के महाप्रबंधक सतीश शर्मा दिसम्बर माह में भी बसंतपुर वृद्धाश्रम में एक भोज का आयोजन कर चुके हैं। उन्होंने राजकीय विद्यालय बल्देयां के कक्षा एक से पांचवी तक प्रथम आने वाले छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए रिजॉर्ट में एक दिन का फ्री स्टे करवाया है। सतीश शर्मा का कहना है कि बच्चों में शिक्षा के प्रति लगाव उत्पन्न करना बहुत जरूरी है ताकि वे अपना भविष्य उज्ज्वल बना सके।