कोटशेरा कॉलेज के पूर्व छात्र संघ कोटशेरा एलुमनी एसोसिएशन के प्रधान बने डॉ. नीरज शर्मा

शिमला : राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान में सत्र 2022-23 के लिए पूर्व छात्र संघ कोटशेरा एलुमनी एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रिंसीपल डॉ. अनुपमा गर्ग ने आम सभा की अध्यक्षता करते हुए पूर्व छात्रों का स्वागत किया तथा महाविद्यालय की प्रगति से सभी को अवगत किया। डॉ. अनुपमा गर्ग ने कहा कि महाविद्यालय के निरंतर विकास में पूर्व छात्रों का बहुमूल्य योगदान रहता है तथा सभी को शैक्षिक योगदान से संस्थाओं का विकास में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने गत सत्र की कार्यकारिणी का सहयोग और महत्वपूर्ण योगदान के लिए धन्यवाद किया।
इस अवसर पर सत्र 2022-23 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें डॉ. नीरज शर्मा को अध्यक्ष, दिनेश ठाकुर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शक्ति सिंह को उपाध्यक्ष, डॉ. पी एल वर्मा को सचिव, पंकज शर्मा को सह-सचिव, विपिन कुमार को कोषाध्यक्ष, दिनेश शर्मा को प्रेस सचिव चयनित किया गया। नव गठित कार्यकारिणी ने अपनी बैठक की तथा पूर्व छात्र संघ की सदस्यता बढ़ाने का निर्णय लिया।
अध्यक्ष डॉ नीरज शर्मा ने कहा कि कोटशेरा एलुमिनी एसोसिएशन जरूरतमंद विद्यार्थियों की सहायता तथा महाविद्यालय की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कार्य करेगी। संघ के सलाहकार डॉ राजकुमार ने महाविद्यालय के 1984 से लेकर सम्पूर्ण इतिहास और उपलब्धियों का ब्यौरा रखा। इस बैठक में महाविद्यालय के उप-प्राचार्य पंकज बसोटिया तथा एडवाइजरी कमेटी के सदस्य गोपाल संघईक, डॉ अजित ठाकुर, भूपेंद्र डोगरा, डॉ राकेश शर्मा, डॉ मस्त राम, डॉ दिनेश कँवर भी उपस्थित रहें। डॉ हेमंत शर्मा ने सभी का महत्वपूर्ण समय निकल कर सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *