वंचित श्रेणियों के कर्मचारियों को मिले उनका हक

हिमाचल प्रदेश में छठे वेतन आयोग को एक जनवरी 2016 से लागू करने का हिम लोक सम्पर्क फिल्ड स्टॉफ संघ ने किया आभार व्यक्त

शिमला : प्रदेश सरकार पर कुछ सरकारी विभागों के कर्मचारी संघों ने दबाव बनाकर 159 श्रेणियों को वर्ष 2012 में संशोधित वेतन मान और हायर ग्रेड-पे दिया गया था। अब इन्हीं श्रेणियों को एक जनवरी 2016 से दोबारा लाभ देने के प्रयास किए जा रहे हैं जो तर्कसंगत नहीं है। यह जानकारी हिम लोक सम्पर्क फिल्ड स्टॉफ संघ हि.प्र. के एक प्रवक्ता ने दी।
प्रवक्ता ने बताया कि इन 159 श्रेणियों के अतिरिक्त विभिन्न छोटे-छोटे विभागों में कार्यरत 40-50 ऐसी श्रेणियां भी है जिन्हें 2012 में सरकार द्वारा दिए गए संशोधित वेतन मान व हायर ग्रेड-पे का लाभ नहीं मिला था। उन्होंने बताया वर्ष 2016 के छठे वेतन आयोग से भी वंचित श्रेणियों को अधिक लाभ नहीं मिला है जबकि वंचित श्रेणियों के कर्मचारी सरकार के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य कर रहे है।
प्रवक्ता ने बताया कि संघ का प्रदेश सरकार से आग्रह है कि इन विसंगतियों को दूर किया जाए और छठे वेतन आयोग 2016 में निर्धारित फेक्टर से बाहर जाकर यदि इन 159 श्रेणियों को एक जनवरी 2016 से पुन: लाभ देने के प्रयास किए जा रहे है तो वर्ष 2012 के संशोधित वेतन मान व हायर ग्रेड-पे से वंचित लगभग 40-50 श्रेणियों के कर्मचारियों को भी निर्धारित फेक्टर से बाहर जाकर लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा वंचित श्रेणियों के कर्मचारियों को जब निर्धारित फेक्टर से बाहर जाकर लाभ मिलेगा तब ही इन श्रेणियों के साथ न्याय होगा। प्रवक्ता ने बताया वंचित श्रेणियों को उनका लाभ न मिलने पर वर्ष 2012 के लाभ से वंचित कर्मचारी भी अपने हकों के लिए संयुक्त संघर्ष मोर्चा बनाने पर विवश हो जाएंगे।