उपदान प्राप्त करने के लिए डीबीटी सुविधा शुरू

मंडी : उप-निदेशक, कृषि विभाग मंडी ने सूचित किया है कि विभाग द्वारा कृषि अभियांत्रिकी उप मिशन योजना चलाई जा रही है । योजना के तहत मशीनरी खरीद पर उपदान प्राप्त करने के लिए प्रत्यक्ष लाभ अंतरण पोर्टल आरंभ कर दिया गया है ।
उल्लेखनीय है कि कृषि क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की मशीनरी जैसे ट्रेक्टर, पॉवर वीडर व टिलर, रोटावेटर, मल्टी क्रॉप थ्रेशर इत्यादि का प्रयोग किसानों द्वारा किया जाता है, जिसके लिए उन्हें कृषि विभाग द्वारा उपदान प्रदान किया जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि किसान इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं । इसके लिए किसान संबंधित पहचान पत्र, भूमि संबंधी दस्तावेज व खरीदी जाने वाले उपकरण का सम्पूर्ण विवरण इनवॉइस सहित पोर्टल में ऑनलाईन माध्यम से आवेदन जमा करवा कर योजना का लाभ ले सकते हैं।
उन्होंने यह भी सूचित किया है कि पूर्व में किए गए आवेदन रद्द समझे जाएंगे व जो आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा वह उसी वित्तीय वर्ष के लिए मान्य होंगे । उन्होंने बताया कि  ऑनलाइन  पोर्टल के माध्यम से आवेदनकर्ताओं की वरिष्ठता व बजट के अनुसार किसानों को लाभ प्रदान किया जाएगा ।
किसान अधिक जानकारी के लिए अपने समीप के कृषि कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *