मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 14 और 15 अप्रैल को चंबा प्रवास पर होंगे । उपायुक्त डीसी राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 14 अप्रैल (वीरवार) को दोपहर चंबा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान विधानसभा क्षेत्र चंबा के तहत विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन करने के पश्चात चौगान नंबर 2 में जनसभा को संबोधित करेंगे ।
मुख्यमंत्री इस दौरान बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिला प्रशासन की पहल पर आधारित विभिन्न गतिविधियों को शुरू करने के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाली बेटियों को सम्मानित भी करेंगे । इसके पश्चात मुख्यमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में एम आर आई मशीन और पीएसए प्लांट का लोकार्पण करेंगे ।
मुख्यमंत्री 15 अप्रैल को चंबा के ऐतिहासिक चौगान में राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे । उपायुक्त ने यह भी बताया कि 15 अप्रैल को सुबह मुख्यमंत्री की उपस्थिति में ज़िला में पायलट परियोजना के आधार पर स्थापित किए जाने वाले हाइड्रोजन उत्पादन संयंत्र और हाइड्रोजन इंधन पर आधारित बस सेवा के परिचालन को लेकर राष्ट्रीय जल विद्युत निगम के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया जाएगा ।
राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह के समापन पश्चात मुख्यमंत्री बनीखेत रवाना होंगे । यूथ हॉस्टल डलहौजी के परिसर में डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के तहत विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद जयराम ठाकुर जनसभा को संबोधित भी करेंगे। मुख्यमंत्री सर्किट हाउस डलहौजी में सांय जन समस्याओं को सुनेंगे ।