भू जल स्तर की वृद्धि करने के लिए ‘कैच द रेन’ कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण : शिवम प्रताप सिंह

शिमला : अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिवम प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जल शक्ति विभाग के अंतर्गत ‘कैच द रेनÓ अभियान की बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि वर्षा जल संग्रहण के माध्यम से भू जल स्तर की वृद्धि को सुनिश्चित करने के लिए ‘कैच द रेनÓ कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है। केन्द्र सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिए सभी विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम से जहां विभिन्न जल स्त्रोतों में सुधार होगा वहीं जल वृद्धि से सिंचाई व पीने के पानी की उपलब्धता भी सुनिश्चित होगी। जिला के सम्पूर्ण क्षेत्र में जल स्त्रोतों की जियो टेगिंग की जाएगी, जिससे स्त्रोतों के संबंध में जानकारी की व्यापकता बढ़ेगी।
उन्होंने कहा कि सरकारी भवनों, पंचायत कार्यालयों, आंगनबाडिय़ों, स्कूलों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं अन्य भवनों के छत पर वर्षा जल संचयन संरचना तैयार किया जाएगा, जिसके लिए उन्होंने सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इसके अतिरिक्त जल निकायों से अतिक्रमणों को हटाकर बावडिय़ों का जीर्णोद्धार, टैंकों और तालाबों का सुदृढ़ीकरण एवं मुरम्मत तथा सफाई अभियान भी कार्यक्रम के अंतर्गत शुरू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जल उपलब्धता के आधार पर जल संरक्षण के लिए वैज्ञानिक योजना तैयार की जाएगी। जिला मुख्यालय में जल शक्ति केन्द्र स्थापित किया जाएगा। बैठक में सदस्य सचिव एवं अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग राहुल अवरोल ने सम्पूर्ण परियोजना की प्रेजेंटेशन दी। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण संजय भगवती, जिला राजस्व अधिकारी संत राम, जिला युवा अधिकारी मनीषा शर्मा, सहायक निदेशक मत्स्य पालन हमीर चंद, जिला कृषि अधिकारी सुरेश कुमार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।