मार्केटिंग पदों के लिए 20 मई को कैम्पस इंटरव्यू

शिमला : क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला अंशुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा मैसर्ज एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस पंथाघाटी, शिमला में फाइनेंस मार्केटिंग पदों को भरने के लिए 20 मई, 2022 को एक कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय यूएस क्लब शिमला में करने जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इन पदों की शैक्षणिक योग्यता एमबीए पास और भूतपूर्व सैनिक तथा आयु वर्ग 25 से 45 वर्ष होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों एवं पासपोर्ट साइज़ फोटो, रिज्यूम सहित क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय यूएस क्लब शिमला में 20 मई, 2022 को प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर कैम्पस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 94593-20100 तथा 70189-34656 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *