बीएसएनएल देशव्यापी 4जी सेवा आरम्भ करने को आत्मनिर्भर भारत अभियान का ध्वजवाहक : रमेश कुमार ठाकुर

शिमला : बीएसएनएल ने मोबाइल और इंटरनेट सेवा कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। निजी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों ने मोबाइल रिचार्ज कीमत में 25 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की है। यह जानकारी बीएसएनएल एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव रमेश कुमार ठाकुर ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी।
उन्होंने कहा कि भारत फाइबर, मोबाइल का वार्षिक प्लान पीवी 399 (365दिन+75 दिन), डाटा वार्षिक प्लान एसटीवी 1498 पोस्टपेड 199, 525 प्लान एवं कई अन्य आकर्षक एवं किफायती प्लान है जिनकी कीमत में किसी तरह का इजाफा नहीं किया गया है।
रमेश कुमार ठाकुर ने बताया कि पिछले माह दिसंबर में बीएसएनएल के साथ जुडऩे वाले कस्टमर सभी निजी कंपनियों के साथ जुडऩे वालों से ज्यादा रहे। हिमाचल प्रदेश में जहां एक ओर दिसंबर माह में 5700 और 20 जनवरी तक 5600 मोबाइल ग्राहक पोर्ट-इन हुए हैं वहीं दूसरी ओर दिसंबर औऱ 20 जनवरी तक 30000 व 20000 नए ग्राहक जुड़े हैं।
एसोसिएशन सचिव रमेश कुमार ठाकुर ने बताया कि बीएसएनएल ही ऐसा दूरसंचार सेवा प्रदाता है जो देश की हर तरह की कठिन प्राकृतिक आपदा व परिस्थितियों में भारत सरकार के आदेशों का पालन करता है। उन्होंने बताया बीएसएनएल अपने ग्राहकों के सहयोग से देश में डिजिटल इंडिया एवं आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने में प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि निजी कंपनियां 4जी के लिए विदेशी तकनीक पर निर्भर है जबकि बीएसएनएल देशव्यापी 4जी सेवा आरम्भ करने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान के ध्वजवाहक के रूप में सौभाग्यशाली एवं गौरवान्वित महसूस करता है।
रमेश कुमार ठाकुर ने बताया कि बीएसएनएल के भाग्य में एक औऱ संस्था CDoT और TCS के साथ मिलकर वर्ष 2022 के मध्य तक पूरी स्वदेशी प्रौद्योगिकी पर आधारित 4जी सेवा का शुभारम्भ करने का अवसर मिल पायेगा।