आप की बढ़ती लोकप्रियता से बढ़ी भाजपा की बौखलाहट, आप के कार्यकर्ताओं पर कर रही हमले : गौरव शर्मा

शिमला : आम आदमी पार्टी ने प्रदेश मे लॉ एंड ऑर्डर की चरमराती हुई व्यवस्था पर कड़े सवाल उठाए है। पार्टी ने पिछले कल आम आदमी के युवा नेता पर बंगाणा ऊना में हुए हमले की कड़ी निंदा की और प्रदेश की पुलिस व्यवस्था पर कड़ा हमला बोला है। यह जानकारी आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने दी।
गौरव शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के बढ़ते कुनबे को देख भारतीय जनता पार्टी के नेता व मंत्री परेशान है जिसके चलते पिछले कल उन्होंने आम आदमी पार्टी के युवा नेता अनिल मनकोटिया पर भाजपा के आदमियों ने जानलेवा हमला करवा दिया और अनिल को बहुत गंभीर चोट पहुंची हैं। जिसके लिए उन्होंने वहां स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कर दी है।
गौरव शर्मा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं बची है और आए दिनों प्रदेश में प्रतिदिन ऐसी घटनाएँ हो रही है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार की शह से अराजक तत्व सरेआम घूम रहे है उन्हें सरकार का पूरा समर्थन है। शर्मा ने कहा कि अनिल मनकोटिया एक जुझारू व कर्मठ नेता है जिन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन पिछले दिनों थामा है और निरंतर आम जनता की आवाज बनकर काम कर रहे हैं पर भाजपा के बड़े नेता और उनके कार्यकत्र्तओं को यह रास नहीं आया तो उन्होंने अनिल पर जानलेवा हमला करवा दिया। इससे साफ़ नजऱ आता है कि किस प्रकार भाजपा के नेता आम आदमी पार्टी से डरे हुए है।
उन्होंने प्रदेश पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़कर उचित कार्रवाई की जाए। और किस नेता के कहने पर उन्होंने ये हमला करवाया इसकी पुष्टि होनी चाहिए। गौरव शर्मा ने कहा कि आए दिनों प्रदेश में कोई ना कोई हिंसक घटना हो रही है पर प्रदेश की पुलिस चुपचाप हाथ पर हाथ धरे तमाशा देख रही है। आखिर प्रदेश सरकार की कोई जिम्मेवारी नहीं बनती कि प्रदेश की जनता की सुरक्षा किस तरह सुनिश्चित की जाए।
गौरव शर्मा ने कहा कि भाजपा को अब सत्ता खोने का डर सताने लगा है इसलिए वे आम आदमी पार्टी के नेताओं पर हमला करवाकर उन्हें डराकर और उनकी छवि खऱाब करके अपनी भड़ास निकाल रही है लेकिन प्रदेश की जनता अब भाजपा का खेल जान चुकी है और जल्द सत्ता से उन्हें बाहर करके जवाब देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *