शिमला : शिमला शहर के युवा प्रत्याशी गौरव शर्मा ने अपने साथियों के साथ आज शिमला के बस स्टैंड, राम बाजार, गंज बाजार और सब्जी मंडी में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वोट मांगे। गौरव शर्मा ने जनता से अपील में कहा कि शिमला शहर की बेहतरी और शिमला को विश्व के मानचित्र पर लाने के लिए एक बार युवा चेहरे को वोट दे ताकि जो आशा-अपेक्षाएं शिमला शहर की प्रबुद्ध जनता की होगी उन्हें पूरा करने के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा।
गौरव शर्मा ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर जो भ्रष्टाचार हुआ है उसका खुलासा भी शिमला की जनता के समक्ष रखा जाएगा और जनता के पैसों की बर्बादी का पूरा हिसाब लिया जाएगा।
प्रचार में उनके साथ ममता चंदेल, वीना रघुवंशी, रमला बिजलवान, डॉ जीतेंद्र, मनोज भारद्वाज, रवि दत्त, विजय मटू, साहिल ठाकुर, योगेश कुमार, भूषण भारत व सोनू शर्मा साथ रहे।
बड़े दलों ने अपना राजनीतिक हित साधने के लिए शिमलावासियों से किया धोखा : गौरव शर्मा
