Categories

केंद्र व हिमाचल सरकार को धमकी देने से पहले एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के साथ टाइम रख लें पन्नू : वीरेश शांडिल्य

शिमला : हिमाचल प्रदेश में 29 अप्रैल को खालिस्तानी झंडे फहराने की धमकी देने वाले व हिमाचल को खालिस्तान में शामिल करने की बात कहने वाले सिख फॉर जस्टिस के आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की चेतावनी के बाद आज दिल्ली से जम्मू-कश्मीर तक 2002 में आतंकवाद विरोधी रथयात्रा निकालने वाले व पिछले ढाई दशकों से आतंकवाद के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पहुंचे। यह जानकारी एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के एक प्रवक्ता ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी। उन्होंने कहा कि यहां पहुंचने पर हिमाचल प्रदेश के फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने हिमाचली टोपी व दोशाला देकर उनका स्वागत किया। शांडिल्य ने पन्नू की चुनौती को स्वीकार किया और पत्रकारों से बातचीत करते हुए पन्नू को चेतावनी दी और कहा कि पन्नू टाइम रख कर भारत आएं और भारत सरकार व हिमाचल सरकार से लडऩे से पहले एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया से दो-दो हाथ कर लें।
शांडिल्य ने कहा कि आतंकवादी पन्नू ने चैलेंज किया कि खालिस्तानी झंडा लहराएंगे इसके विरोध स्वरूप शिमला में शुक्रवार को भारतीय झंडे लहराएं जाएंगे और खालिस्तान के झंडे को आग के हवाले किया जायेगा। शांडिल्य ने कहा एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की टीम शिमला पहुंच गई है और खालिस्तान समर्थकों को मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा और इसकी शुरुआत आज देवभूमि से हो गई है द्य शाडिल्य ने कहा हिमाचाल माँ ज्वाला,चामुंडा,बंगलामुखी की धरती है और इस धरती से वह संकल्प लेते है कि खालिस्तानी आतंकवादी रुपी राक्षसों का अंत जल्द होगा और अब हिमाचल के बाद दिल्ली संसद भवन के बाहर भी खालिस्तानी झंडे को आग के हवाले किया जाएगा और पूरे देश में इस तरह की मुहिम चलाई जायेगी।
वहीं शांडिल्य ने जरनैल सिंह भिंडरावाला पर बातचीत करते हुए उसे आतंकवादी करार दिया और कहा कि भिंडरावाले को भारतीय सेना ने मौत के घाट 6 जून 1984 को उतारा था और उन्होंने कभी नहीं सुना कि किसी संत,समाजसेवी या सामजिक कार्यकर्ता को भारतीय सेना ने मौत के घाट उतारा हो। शांडिल्य ने कहा हिन्दुस्तान की सरकार भिंडरावाला को आतंकवादी का दर्जा दें और इसी के साथ भारत के शहीद भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव,चन्द्रशेखर आजाद,उधम सिंह समेत तमाम फांसी के फंदो को चूमने वाले शूरवीरों को शहीद का दर्जा दिया जाए। उन्होंने कहा हिमाचल की धरती से एलान किया कि वह खालिस्तान के खिलाफ करो और मरो की नीति पर उतर आए है और जो भी हिन्दुस्तान की धरती पर भिंडरावाला व खालिस्तान का प्रचार करेगा उसे कड़ी चुनौती दी जायेगी और उसके खिलाफ एलान-ए-जंग होगा।