पोषण पखवाड़े के तहत जागरूकता शिविर

मंडी : बाल विकास परियोजना अधिकारी, मंडी सदर, वंदना शर्मा ने बताया कि 21 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित किए जा रहे पोषण पखवाड़े के अंतर्गत बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय सभागार में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न महिला मंडलों की प्रधान, सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा स्थानीय महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर राजकीय वल्लभ कॉलेज, मंडी की प्राध्यापिका तारा सेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी। शिविर में महिलाओं को पोषण अभियान तथा जीवन में सही खान-पान की आदतों को अपनाने तथा उपलब्ध पोषक फलों व सब्जियों इत्यादि का अधिक से अधिक प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।
वंदना शर्मा ने बताया कि शिविर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से जीवन में पोषण की महत्ता के बारे में जानकारी प्रदान की । इस अवसर पर पोषाहार प्रदर्शनियां तथा पोष्टिक व्यंजनों की प्रतियोगिता भी करवाई गयी । प्रतियोगिता में कटौला वृत ने पहला, शिबावदार ने दूसरा तथा औट वृत ने तीसरा स्थान हासिल किया, जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *