शिमला : आरोग्य भारती शिमला द्वारा आयोजित धनवंतरि जयंती आरोग्यश्री सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में बोलते हुए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व प्रतिकुलपति प्रोफेसर एन. के. शारदा ने कहा कि अस्पतालों में बढ़ती हुई रोगियों की भीड़ घटाने में आरोग्य भारती जैसी संस्थाओं की विशेष भूमिका है।
आरोग्य भारती शिमला द्वारा धनवंतरि जयंती कार्यक्रमों के समारोप समारोह में नवीन पहल करते हुए स्वास्थ्य रक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वाले प्रतिभावान विभूतियों को आरोग्यश्री पुरस्कार से विभूषित कर सम्मानित किया। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व प्रतिकुलपति प्रोफेसर एन. के. शारदा तथा आरोग्य भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश पंडित ने हिमाचल के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पी. सी. नेगी, आयुर्वेद क्षार-सूत्र शल्य विशेषज्ञ डॉ अनिल मैहता तथा योगाचार्य श्री लक्ष्मी दत्त शर्मा को आरोग्यश्री पुरस्कार में हिमाचली टोपी, शाल, स्मृति चिन्ह तथा सम्मान पत्र प्रदान कर विभूषित किया । सरस्वती विद्या मंदिर,हिमरश्मि परिसर विकास नगर शिमला में आयोजित इस भव्य समारोह में अपने उद्बोधन में प्रोफेसर शारदा ने आरोग्य भारती द्वारा विशिष्ट सेवा एवं उत्कृष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित करने के निर्णय की सराहना करते हुए आगे कहा कि कहा कि आरोग्यश्री जैसे सम्मान से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगीढ्ढ
आरोग्य भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश पंडित ने बताया कि आरोग्य भारती स्वस्थ रहने के लिए स्वस्थ दिनचर्या के पालन तथा रोगों से बचाव के अंतर्गत विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम , प्राथमिक उपचार , स्वस्थ जीवन शैली, औषधीय वनस्पति प्रचार आदि 24 प्रकार के आयामों के माध्यम से लिए जागरूकता अभियान से देशभर में कार्यरत है। उन्होंने आगे कहा कि मेरा स्वास्थ्य मेरा दायित्व के भाव को जन-जन तक पहुंचाकर स्वस्थ भारत के लक्ष्य को लेकर देशभर में कार्य कर रही है ।
समारोह में डॉ नरेश शर्मा, डॉ विनय बरवाल तथा डॉ मुनीष सहोड़ ने भी अपने विचार रखे। शिमला जिलाध्यक्ष डा नरेश कुमार शर्मा, महीधर प्रसाद, विजेंद्र धवन, सुरेश गुप्ता, सुषमा सूद, डॉ लीला पंडित, डॉ आरती कोंडेल, रोहिताशजी सूद, डॉ विवेक शर्मा, नरेंदर सूद, अजय वर्मा सहित कार्यक्रम में विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं, जैसे गायत्री परिवार, पतंजलि योग पीठ, भारत स्वाभमान ट्रस्ट, रोटरी क्लब, विश्व संवाद केंद्र आदि के प्रतिनिधि, आयुर्वेद एवं इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला, डेंटल कॉलेज शिमला के चिकित्सक एवं प्राध्यापक तथा शिमला के प्रबुद्ध गणमान्य व्यक्ति भारी संख्या में उपस्थित रहे।
अस्पतालों में रोगियों की भीड़ घटाने को आरोग्य भारती की विशेष भूमिका : प्रो. एन.के. शारदा
