शिमला : उप-निदेशक कृषि अजब नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि उप-निदेशक कार्यालय शिमला द्वारा वर्ष 2022-23 में केन्द्रीय प्रायोजित योजना कृषि अभियांत्रिकी उप मिशन/एसएमएएम के अंतर्गत ट्रेक्टर, पावर वीडर पर उपदान (डीबीटी पोर्टल agrimachinery.nic.in) के माध्यम से पूर्ण पारदर्शिता से उपलब्ध करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक किसान इस माध्यम से ही उपदान के लिए आवेदन कर सकता है। यह पूर्णत: पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा। इससे पहले जो भी आवेदन कृषि विभाग में दिए गए हैं उन्हें रद्द समझा जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष के आवेदन केवल इसी वर्ष के लिए मान्य होंगे। मशीनरी का आबंटन बजट की उपलब्धता व वरिष्ठता के अनुसार ही किया जाएगा। यह पोर्टल 17 दिसम्बर, 2022 से सक्रिय हो गया है।
ट्रैक्टर, पावर वीडर आदि के लिए पोर्टल के माध्यम से करे आवेदन
