व्यवसायिक प्रशिक्षण योजना के तहत आवेदन आमंत्रित

मंडी : हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम, मंडी द्वारा वर्ष 2022-23 के दौरान जिला मंडी के अनुसूचित जाति से संबंधित युवक-युवतियों को निगम की दलित वर्ग व्यवसायिक प्रशिक्षण योजना के तहत विभिन्न व्यवसायओं में प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं । यह जानकारी जिला प्रबंधक, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम, मंडी नीलम कुमारी ने देते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण कम्पयुटर, मोटर ड्राईविंग, मोटर मकैनिक, इलैक्ट्रीशियन, स्टील फैवरीकेशन, वैल्डिंग वर्कस, ब्यूटीशियन, हथकरघा, कटिंग टेलरिंग, शू-मेकिंग, पलम्बर, कारपेंटर, बारबर बैम्बू वर्क में दिया जायेगा ।
उन्होंने बताया कि आवेदक जिला मंडी का स्थाई निवासी, अनुसूचित जाति से संबंधित तथा आवेदक के परिवार की समस्त साधनों से वार्षिक आय 35 हजार रूपये से अधिक न हो या आवेदक आईआरडीपी/बीपीएल परिवार से संबंधित होना चाहिए। आवेदक की आयु 18-35 साल के मध्य होनी चाहिए । आवेदक ने बेरोजगार भत्ता/कौशल विकास भत्ता प्राप्त न किया हो, उसका शपथ पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न होना चाहिए । उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक संबंधित दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियां सहित सादे कागज पर प्रार्थना पत्र किसी भी कार्य दिवस पर निगम कार्यालय मंडी में 21जनवरी, 2023 तक जमा कर सकते हैं ।
अधिक जानकारी के लिए जिला प्रबंधक, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम, मंडी के कार्यालय या निगम की वैबसाईट हिमाचलसर्विसडाटनिकडाटइन/एचपीएससीएसटीडीसी पर सम्पर्क किया जा सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *