आईआईटी मंडी कैटलिस्ट के स्टार्ट-अप एक्सप्लोरेशन प्रोग्राम के बारहवें बैच के लिए आवेदन आमंत्रित

मंडी : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी कैटलिस्ट ने अपने स्टार्ट-अप एक्सप्लोरेशन प्रोग्राम के अप्रैल 2022 में शुरू होने वाले अगले बैच के लिए स्टार्ट-अप और इच्छुक उद्यमियों से आवेदन आमंत्रित किया है। प्रोग्राम का उद्देश्य प्रौद्योगिकी आधारित विचार / स्टार्ट-अप कांसेप्ट के सत्यापन में मदद करना है और बाजार में उनकी क्षमता का प्रमाण निर्धारित करना है। यह स्टार्ट-अप एक्सप्लोरेशन प्रोग्राम का बारहवां बैच है।
डॉ. पूरन सिंह, प्रभारी शिक्षक, आईआईटी मंडी कैटलिस्ट ने कहा, “आईआईटी मंडी कैटलिस्ट को इस वर्ष 100 स्टार्टअप को सहयोग देने का जनादेश है। एक्सप्लोरेशन प्रोग्राम शुरुआती दौर के स्टार्ट-अप के लिए सबसे सही होता है जो उनके आइडिया का सत्यापन और प्रोटोटाइप विकसित करने के इच्छुक होते हैं।’’

पिछले पांच वर्षों में कैटलिस्ट के एक्सप्लोरेशन प्रोग्राम में लगभग 227 स्टार्टअप को सहयोग दिया गया है और इनमें 125 स्टार्टअप कैटलिस्ट को उपलब्ध विभिन्न वित्त पोषण योजनाओं के तहत आर्थिक सहयोग प्राप्त है।

तीन महीनों के वर्चुअल प्रोग्राम में स्टार्ट-अप के लिए उपलब्ध होंगे:

  1. एक सुनियोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम जिसमें वे निर्धारित करेंगे कुछ लक्ष्य जो तीन महीनों में पूरा करना चाहते हैं।
  2. उद्योग जगत के सलाहकार और विशेषज्ञ समूह सलाह सत्र/कार्यशाला के तहत स्टार्ट-अप को व्यवसाय की बुनियाद रखने में मदद करेंगे।
  3. कार्यशालाओं में व्यवसाय की रणनीति से लेकर कानूनी और वित्तीय मसलों तक सभी पहलुओं पर विचार होगा।
  4. प्रगति के आकलन और जिन क्षेत्रों में सहयोग चाहिए उनकी पहचान के लिए मासिक जांच बैठकों का आयोजन।
  5. सलाह सत्र, आमने-सामने बैठ कर व्यक्तिगत सलाह।
  6. प्रोग्राम पूरा करने पर विभिन्न वित्त पोषण योजनाओं की सुविधा।

योग्यता और चयन प्रक्रिया: यह प्रोग्राम भारतीय नागरिकों के लिए है जिनके पास किसी सेक्टर/फोकस एरिया से संबंधित प्रौद्योगिकी आधारित इनोवेटिव स्टार्ट-अप विचार हैं।

निम्नलिखित फोकस एरिया से जुड़े विचारों को प्राथमिकता दी जाएगी:

मनुष्य-कंप्यूटर परस्पर संबंध
हिमालय में भवन निर्माण
पर्यावरण और स्थिरता

चयन कई चरणों की प्रक्रिया से होगा जिसमें ऑनलाइन आवेदन, स्क्रीनिंग, चयन पैनल के समाने विचार रखना और अंतिम चर्चा शामिल है।

परिणाम की अपेक्षा: किसी स्टार्टअप के वैलिडेशन होने पर या बाजार में उसके प्रति आकर्षण बढ़ने पर इनक्युबेशन प्रोग्राम के चरण ।। में जगह दी जाती है।

सफलतापूर्वक एक्सप्लोरेशन प्रोग्राम पूरा करने पर कैटेलिस्ट की विभिन्न योजनाओं के तहत वित्तीयन के विभिन्न द्वार खुल सकते हैं। इनक्युबेटर के लिए 50 लाख रुपये तक की सीड फंडिंग, 10 लाख रुपये तक की प्रोटोटाइप फंडिंग उपलब्ध है। साथ ही, केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न फंडिंग योजनाओं के तहत मासिक 30 हजार रुपये के साथ निवासी-उद्यमी कार्यक्रम की सुविधा दी जाती है। स्टार्ट-अप एक्स्पलोरेशन प्रोग्राम के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2022 है।