Categories

सभी विद्युत उपभोक्ता अपने मोबाइल नम्बर का पंजीकरण एचपीएसईबीएल साइट पर करके एप्लीकेशन स्वयं डाउनलोड करके अपडेट करें : वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता

धर्मशाला : वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता, विद्युत उपमण्डल, धर्मशाला विकाश ठाकुर ने बताया कि विद्युत मण्डल एचपीएसईबीएल धर्मशाला के अधीन सभी विद्युत उपभोक्ता अपने मोबाइल नम्बर का पंजीकरण एचपीएसईबीएल साइट पर लॉग इन करके या गूगल प्ले-स्टोर से एचपीएसईबीएल मोबाइल एप्लीकेशन स्वयं डाउनलोड करके अपडेट कर लें अथवा धर्मशाला मण्डल के अधीन विद्युत उपमण्डल कार्यालयों सिद्धपुर, मैक्लोडग़ंज, धर्मशाला नम्बर-1, धर्मशाला नम्बर-11 में जाकर डाउनलोड करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ता गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से नए लांच किए गए एचपीएसईबीएल स्मार्ट मीटर मोबाइल एप्लीकेशन को भी डाउनलोड कर सकते हैं। मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करके उपभोक्ता स्मार्ट मीटर की कई उन्नत विशेषताएं जैसे अपने स्मार्ट मीटर की वास्तविक समय की खपत, अधिकतम मांग संकेतक, बिजली की गुणवत्ता, घटना विश्लेषण, आउटेज और उपयोग के बारे में अधिसूचना देख सकते हैं।
उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता विद्युत उपमण्डल कार्यालयों से सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त स्मार्ट मीटर उपभोक्त बिलिंग और मोबाइल नम्बर अपडेशन से सम्बन्धित जानकारी या किसी भी समस्या के समाधान के लिए उपमण्डल कार्यालयों के दूरभाष नम्बरों धर्मशाला उपमण्डल नम्बर-एक 01892-224916, धर्मशाला उपमण्डल नम्बर-दो 01892-222169, उपमण्डल सिद्धपुर-01892-246394 और उपमण्डल मैक्लोडग़ंज 01892-271151 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि विद्युत विभाग को सहयोग दें।