केजरीवाल की कांगड़ा रैली को सफल बनाने के लिए आप ने किया प्रदेश की जनता का धन्यवाद

शिमला : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के चंबी में कल हुई आम आदमी पार्टी की विशाल जनसभा में उमड़ी भीड़ से कांग्रेस और भाजपा की नींद उड़ गई है। रैली में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं और आम लोगों के आने से भाजपा और कांग्रेस बौखलाहट में ऊल-जलूल बयान बाजी कर रही है। यह जानकारी आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के नेता रैली में उमड़ी भीड़ को हजम नहीं कर पा रहे हैं उससे दोनों दलों के नेता हताश होकर बेतूकी बयान बाजी कर रहे हैं। आप प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा लोगों का जिस तरह से कल चंबी मैदान में जनसैलाब उमड़ा था उसके लिए प्रदेश की जनता का बहुत धन्यवाद और आम आदमी पार्टी हिमाचल में आप की सरकार बनाकर हिमाचल मॉडल बनाएगी।
आप प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा जिस तरह कल चंबी में प्रदेशभर के लोग केजरीवाल को सुनने के लिए आए थे उससे इस बात का पता चलता है कि हिमाचल की जनता प्रदेश की भ्रष्ट सरकार से तंग आ चुकी है। अब प्रदेश की जनता ऐसी सरकार चाहते हैं जो प्रदेश के स्कूल, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी की व्यवस्था को सुधारे और भ्रष्टाचार, बेरोजगारी को दूर करे। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में तीसरा विकल्प आम आदमी पार्टी है जो ईमानदार, स्वच्छ छवि और मूलभूत सुविधाएं लोगों को जरूर प्रदान करती है। आज केजरीवाल मॉडल की देशभर में प्रशंसा हो रही है। न केवल स्कूल और स्वास्थ्य को लेकर बल्कि बिजली, पानी में दिल्लीवासियों को राहत देने के साथ साथ महिलाओं को फ्री बस यात्रा सहित बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा भी करवाई जा रही है। गौरव शर्मा ने कहा कि अब पंजाब में सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचार को खत्म कर दिया है वहां भी जुलाई माह से बिजली, पानी 300 यूनिट तक फ्री दिया जाएगा। उन्होंने कहा कांगड़ा की विशाल जनसभा में उमड़ी भीड़ ने दिखा दिया कि इस बार हिमाचल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनानी है। जो लोगों ने पहले सपना देखा था हिमाचल में कोई तीसरा विकल्प आएगा वह अब आम आदमी पार्टी के रूप में हिमाचल में आ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *