तीसा में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित प्रवास कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित

चंबा : मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर के चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत प्रस्तावित प्रवास कार्यक्रम के दृष्टिगत आवश्यक तैयारियों को लेकर विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज की अध्यक्षता में खंड विकास अधिकारी तीसा के सभागार में आज एक बैठक का आयोजन किया गया।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का 24 अप्रैल को चुराह विधानसभा क्षेत्र में प्रवास प्रस्तावित है। उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से संबंधित बेहतर प्रबंध व्यवस्था से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं और तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की। विधानसभा उपाध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को कहा कि वे तैयारियों को लेकर अपने दायित्वों का समन्वय के साथ निष्पादन करना सुनिश्चित बनाएं ताकि व्यवस्था में किसी भी प्रकार त्रुटि ना रहे।
उन्होंने ये भी बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस दौरान चुराह विधानसभा क्षेत्र से संबंधित करोड़ों रुपयों की लागत वाली विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कर यहां की समस्त जनता को सौगात देने वाले हैं जोकि चुराह विधानसभा क्षेत्र के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगी।
कार्यक्रम में प्रस्तुत होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर विधानसभा उपाध्यक्ष ने स्थानीय लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित बनाने के निर्देश भी दिए। एसडीएम तीसा गिरीश सुमरा ने परिवहन, आवास, भोजन, पार्किंग और अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की। बैठक में तहसीलदार प्रकाश चंद, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण जोगेंद्र सिंह, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ ऋषिपुरी, सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार, सहायक अभियंता विद्युत धीमान चंद गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *