रामपुर एचपीएस में आयोजित स्क्तदान शिविर में एकत्रित 66 यूनिट रक्त जीवन का करेगा संचार

बायल : रामपुर जलविद्युत केंद्र ने परियोजना चिकित्सालय में स्क्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर उद्घाटन मुख्य चिकित्साधिकारी (परियोजना चिकित्सालय) विवेक आनन्द सुरीन ने किया। शिविर का शुभारम्भ करते हुए मानव संसाधन विभाग ने मुख्यातिथि विवेक आनन्द सुरीन का स्वागत किया। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में दान की आवश्यकता और उसके महत्व पर प्रकाश डाला और अधिक से अधिक लोगों को इस महान कार्य के लिए आगे आने का आवाहन किया। उन्होंने बताया कि एसजेवीएन प्रबंधन समय-समय पर इस तरह से निरन्तर समाजसेवा में कार्यरत है। यह रक्तदान शिविर भी एसजेवीएन प्रबंधन के उदार कृत्यों की श्रृंखला का एक हिस्सा है।
यह रक्तदान शिविर आईजीएमसी शिमला के डॉक्टर ऋषि और उनकी टीम को सहयोग से आयोजित किया गया। इस शिविर में रामपुर एचपीएस में कार्यरत कर्मचारियों, उनके परिजन एवं संविदा कर्मियों ने उत्साह से भाग लिया और कुल 66 यूनिट का रक्तदान किया। इस पुनीत अवसर पर विवेक आनन्द सुरीन ने रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर परियोजना के समस्त विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *