शिमला : 13वां मतदाता दिवस बचत भवन में 25 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस से संबंधित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य थीम वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरुर डालेंगे हम रखा गया है।
उन्होंने निर्देश दिए कि जिलेभर के सभी बूथ अधिकारी लोगों को जागरूक करने के लिए व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करें। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी अपने अपने स्तर पर सभी विभागों, बोर्डों – निकायों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ लेंगे और ग्रामीण स्तर पर भी पंचायत क्षेत्र के लोगों को इस दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शपथ दिलाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि नए पंजीकृत मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के दौरान एपिक कार्ड प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता, उपमंडल अधिकारी शिमला ग्रामीण निशांत कुमार, तहसीलदार निर्वाचन राजेंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
25 जनवरी को बचत भवन में 13वां मतदाता दिवस आयोजित किया जाएगा : शिवम प्रताप सिंह
