घरयाना में आयोजित चिकित्सा शिविर का 135 लोगों ने उठाया लाभ

घरयाना : ग्रामीण विकास सभा चनावग ने शिमला सैनिटोरियम हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे मुफ्त जाँच के शिविर का आयोजन आज तहसील सुन्नी के घरयाना में किया। यह जानकारी ग्रामीण विकास सभा चनावग के अध्यक्ष जगदीश हरनोट ने दी। उन्होंने बताया कि आँखों और दांतों की मुफ्त जाँच के शिविर में इलाके के करीब 135 लोगों ने अपनी आँखों और दांतों की मुफ्त जाँच करवाई। जांच के दौरान मरीजों को मुफ्त दवाई और चश्मे भी बांटें गए। शिविर में घरयाना सहित सुन्नी, तत्तापानी, जमोग, शकरोड़ी, रेवग व थली गांवों से महिलाओं और बुजुर्गों ने हिस्सा लेकर अपनी आँखों और दांतों को स्वस्थ रखने के नुस्खों की जानकारी ली।
घरयाना पंचायत के प्रधान संजय कुमार ने बताया कि यह शिविर शिमला सैनिटोरियम हॉस्पिटल और ग्रामीण विकास सभा चनावग के अध्यक्ष जगदीश हरनोट के संयुक्त संयोजन में घरयाना पंचायत के सहयोग से लगाया गया। इस शिविर में शिमला सैनिटोरियम हॉस्पिटल की टीम में गौरव चौहान, एंथोनी मैसी, डॉ. प्रियंका शर्मा, प्रेमलता और संदीप ने अपनी सेवाएं दी। घरयाना पंचायत से प्रधान संजय कुमार भारद्वाज, उपप्रधान धर्मेंद्र, वार्ड सदस्य पूर्णचंद, मेहर चंद, प्रोमिला शर्मा व नीमा देवी उपस्थित रहे।
जगदीश हरनोट ने बताया कि मंढोड़घाट पंचायत के बाद घरयाना में आज यह दूसरा शिविर आयोजित किया गया जिसका इलाके के लोगों ने भरपूर लाभ लिया। शिविर के लाभार्थियों ने इस शिविर को हर पंचायत में लगाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि घरयाना में आयोजित इस शिविर में करीब 12 मरीज सफ़ेद मोतिया के सामने आए हैं। सैनिटोरियम हॉस्पिटल इन 12 मरीजों का ऑप्रेशन बहुत ही कम दरों पर करेगा।